वर्ल्ड कप से पहले कपिल देव ने दिखाया आईना, भारत हर बार जीत का दावेदार होता है

[ad_1]

बेंगलुरू. भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में खिताब के दावेदार के रूप में उतरेगा और पूर्व कप्तान कपिल देव ने मंगलवार को कहा कि मेजबान टीम को दोबारा ट्रॉफी जीतने के लिए उम्मीदों के बोझ से निपटना होगा. दो बार के चैंपियन भारत की नजरें पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के दौरान 12 साल के इंतजार के बाद एक और आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप जीतने पर टिकी हैं.

कर्नाटक गोल्फ संघ के एक कार्यक्रम के इतर कपिल ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि क्या होगा. उन्होंने अब तक विश्व कप के लिए टीम की घोषणा भी नहीं की है. भारत हमेशा टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरता है और ऐसा लंबे समय से है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह इस पर निर्भर करता है कि टीम चारों तरफ से अपेक्षाओं के दबाव से कैसे निपटती है. हमने स्वदेश में विश्व कप जीता है और मुझे यकीन है कि टीम में चाहे किसी को भी चुना जाए वे दोबारा ऐसा कर सकते हैं. विश्व कप चार साल में होता है और मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार होंगे.’’

कपिल ने कहा कि इस समय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए काम के बोझ और चोट प्रबंधन को महत्व दिया जाना चाहिए. विश्व कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान ने कहा, ‘‘मेरा समय अलग था, हम बामुश्किल इतना क्रिकेट खेलते थे. ये खिलाड़ी अब 10 महीने क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए चोटों से शरीर का प्रबंधन महत्वपूर्ण है. सभी का शरीर अलग होता है और फिटनेस बरकरार रखने के लिए उन्हें व्यक्तिगत योजनाओं की जरूरत होती है.’’

भारत को आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार

भारतीय टीम ने साल 2011 में अपने घर पर वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इसके बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर 2013 में इंग्लैंड को हराकर कब्जा जमाया था.  तब से अब तक टीम इंडिया ने कई आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है लेकिन इसे जीत नहीं पाया. पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में हराया था.

Tags: Kapil dev, Rahul Dravid, Rohit sharma, World cup 2023

[ad_2]

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*