IND vs AUS : टीम इंडिया को इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान!


Adam Zampa and Steve Smith - India TV Hindi

Image Source : GETTY
Adam Zampa and Steve Smith

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भले फाइनल मुकाबला हो गया हो, लेकिन अब फिर से इन दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। लेकिन इस बार वनडे नहीं, बल्कि टी20 मुकाबला है। सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को होगा। टीम इंडिया के केवल तीन से चार ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो वर्ल्ड कप के बाद फिर से खेलते हुए नजर आएंगे, बाकी सभी आराम पर हैं। हार्दिक पांड्या चोटिल हैं, इसलिए टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिली। अब टी20 सीरीज में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के कम से कम 5 खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है। 

ट्रेविस हेड टी20 में भी कर सकते हैं बड़ा धमाका 

ऑस्ट्रेलिया के 6 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो वर्ल्ड कप के बाद टी20 सीरीज भी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पर फोकस करने के लिए टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। लेकिन फिर भी कई सारे चैंपियन खिलाड़ी इस सीरीज में खेलेंगे। खास तौर पर भारतीय टीम से जीतकर छीन ले जाने वाले ट्रेविस हेड इस वक्त भारतीय फैंस की नजर में होंगे। वे पहला मुकाबला खेलेंगे या नहीं, ये बात अलग। अगर वे खेले तो भारतीय गेंदबाजों को उन्हें जल्द से जल्द वापस पवेलियन भेजना होगा, नहीं तो वे कितने खतरनाक हो जाते हैं, ये सभी को पता है। 

ग्लेन मैक्सवेल भी टीम इंडिया के लिए खतरा 

ट्रेविस हेड के अलावा ग्लेन मैक्सवेल भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हारे हुए मैच को जीतने की क्षमता रखते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने एक जगह खड़े खड़े अपनी टीम को जीत दिला दी थी। टी20 में तो वे और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ वो खिलाड़ी हैं, जो इस साल के विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाए, ऐसे में वे कोशिश जरूर करेंगे कि भारतीय टीम के नए नवेले बॉलिंग अटैक के सामने बड़ी पारी खेलें। 

कप्तान मैथ्यू वेड और एडम जैम्पा भी मैच विनर खिलाड़ी 

ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मैथ्यू वेड के हाथ में है। उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में वे जरूर ये बताने की कोशिश करेंगे कि वे कितने बड़े खिलाड़ी हैं। टी20 में वे कितने कारगार और खतरनाक खिलाड़ी हैं, ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। वहीं एडम जैम्पा भी टी20 सीरीज खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्होंने वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी के बाद सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसलिए उनके हौसले बुलंद होंगे और टीम इंडिया के नए बल्लेबाजों के लिए वे बड़ा खतरा बन सकते हैं। स्पिन की पूरी कमान उन्हीं के हाथ में होगी। इन पांच खिलाड़ियों से अगर टीम इंडिया निपट ली तो समझो फिर मैच जीते जा सकते हैं। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

सूर्यकुमार यादव बनाम संजू सैमसन : एक बना कप्तान, दूसरा टीम से बाहर

IPL 2024 : RCB इन प्लेयर्स को कर सकती है ऑक्शन से पहले बाहर, बड़े नाम भी शामिल

Latest Cricket News



Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*